शमिता शेट्टी-राकेश बापट ब्रेकअप के बाद भी दिखे साथ, जानें कैसे हुआ ये कमाल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 7 August 2022

शमिता शेट्टी-राकेश बापट ब्रेकअप के बाद भी दिखे साथ, जानें कैसे हुआ ये कमाल

 राकेश बापट और शमिता शेट्टी का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @shamitashetty_queen)

अपने ब्रेक-अप की घोषणा से सुर्खियां बटोरने के बाद, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर एक्स कपल ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. लेकिन, ब्रेकअप के बाद एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया और उन्हें यूं साथ देख इनके फैन जरूर खुश हैं. दरअसल, ब्रेकअप के बाद दोनों का गाना ‘तेरे विच रब दिसदा’ (Tere Vich Rab Disda Song) रिलीज हुआ, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट का यह गाना बीते दिनों ही रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों और इनके फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. ब्रेकअप के बाद भी शमिता और राकेश की केमेस्ट्री इस सॉन्ग में कमाल की लग रही है. दोनों अपना म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर इसका प्रमोशन कर रहे हैं.

ब्रेकअप के बाद शमिता और राकेश अपने म्यूजिक वीडियो ‘तेरे विच रब दिसदा’ का प्रमोशन करते भी नजर आए थे, लेकिन इस बीच दोनों के बीच की झिझक साफ देखने को मिल रही थी. अक्सर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चलने वाले शमिता-राकेश इस दौरान दूर-दूर चलते दिखे थे.

बता दें, राकेश और शमिता का गाना 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 6.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को सचेत टंडन और परंपरा ने अपनी दमदार आवाज दी है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इस गाने को मीत ब्रोस ने कंपोज किया है और इसकी लिरिक्स लिखी है मनोज मुंतशिर ने, जिन्हें रियेलिटी शो इंडियन आइडल के जज के रूप में भी देखा गया था.


No comments:

Post a Comment