अनुपम खेर ने की जिगरी दोस्त रजनीकांत की तारीफ, राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात कहा, 'आप जैसा कोई नहीं...' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 7 August 2022

अनुपम खेर ने की जिगरी दोस्त रजनीकांत की तारीफ, राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात कहा, 'आप जैसा कोई नहीं...'

 अनुपम खेर ने की जिगरी दोस्त रजनीकांत की तारीफ, राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात

देशभर में आज यानी कि 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022) सेलिब्रेट किया जा रहा है. जहां आम लोगों का कोई ना कोई जिगरी यार होता है. ऐसे में पर्दे पर दिखने वाले एक्टर्स के भी सच्चे मित्र हैं. इसमें से आप कई एक्टर्स की दोस्ती के बारे में तो जानते होंगे लेकिन आज हम आपको दो दिग्गजों की दोस्ती को दिखाने जा रहे हैं. ये दो महान शख्सियत कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर (Anupam kher) हैं. दोनों दोस्ती की मिसाल देते हुए नजर आए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और एक ही फ्रेम में फोटो भी क्लिक करवाया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अनुपम खेर ने शेयर की है फोटो
अनुपम खेर ने रजनीकांत (Anupam Kher-Rajinikanth) के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्टर ने थलाइवा से मुलाकात फ्रेंडशिप के मौके पर राष्ट्रपति भवन में की है. अब ऐसे में राष्ट्रपति भवन से ही दोनों दिग्गजों के तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं और दोस्ती की चमक उनके खिलखिलाते चेहरे पर साफतौर से देखी जा सकती है. इसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. इनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को मोह लिया है. इंटरनेट पर इनकी फोटो छाई हुई है.

अनुपम खेर ने की जिगरी दोस्त की तारीफ
अनुपम खेर ने तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अपने जिगरी यार और एक्टर रजनीकांत की जमकर तारीफ की है, जिसका कोई जवाब ही नहीं है. उन्होंने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा ना कोई था ना कोई है और ना कोई होगा! बहुत अच्छा लगा मिलके. जय हो! हैश टैग आजादी का अमृत महोत्सव’ (Aazadi ke Amrit Mahotsav).

आपको बता दें कि रजनीकांत और अनुपम खेर की फोटोज राष्ट्रपति भवन की है. दोनों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम के दौरान दोनों ने मुलाकात की और फोटोज क्लिक करवाया. हर कोई दोनों दिग्गजों को एक ही फ्रेम में देखकर सुपर एक्साइटेड हैं. ‘परदेस’ फेम महिमा चौधरी ने इनकी फोटोज पर कमेंट किया और लिखा, ‘मेरे पसंदीदा हीरो एक ही फ्रेम में…’. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस दोनों को साथ में देखकर काफी एक्साइटेड हैं.

No comments:

Post a Comment