Charu Asopa Trolls: पति राजीव सेन से तलाक के बीच 'सिंदूर' लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं चारु असोपा, लोगों ने कहा- ड्रामेबाज - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Charu Asopa Trolls: पति राजीव सेन से तलाक के बीच 'सिंदूर' लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं चारु असोपा, लोगों ने कहा- ड्रामेबाज

 

Charu Asopa Trolls: हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने पति राजीव सेन से अलगाव के बीच सिंदूर लगाया, जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

Charu Asopa Trolls For Sindoor: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने 2019 में शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद यानी 1 नवंबर 2021 को दोनों ने अपने जीवन में एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने जियाना सेन (Ziana Sen) रखा है. चारु और राजीव की शादी को करीब 3 साल हो गए हैं और आए दिन उनके बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं. वर्तमान समय में भी उनकी शादी में प्रॉब्लम्स चल रही हैं. हालांकि, इस बार ये तनाव ज्यादा सीरियस है, क्योंकि चारु राजीव से अलग होने के लिए कानूनी हथकंडे अपना रही हैं.

कुछ समय पहले ही चारु असोपा ने खुलासा किया था कि, वह अब पति राजीव सेन के साथ नहीं रहना चाहती हैं. इसलिए वह उनसे कानूनी तौर पर अलग हो रही हैं. दोनों आए दिन एक-दूसरे पर आरोप और तीखे वार करते रहते हैं. हालांकि, हाल ही में चारु असोपा को सिंदूर लगाते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया गया. दरअसल, चारु असोपा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी बेटी जियाना के साथ मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.

इस दौरान चारु असोपा की लाडली जियाना ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं, चारु असोपा ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के साथ गेंदा के फूलों का गजरा लगाया था. तस्वीरों को शेयर करते हुए चारु ने अपनी लाडली को 9 मंथ बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यार, जिंदगी और हंसी के 9 महीने की शुभकामनाएं. मेरे जीवन में आने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद. आई लव यू माय जान.”

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Video: राखी सावंत गई थीं पाकिस्तानी रेस्टोरेंट, कैमरे के सामने बॉयफ्रेंड आदिल की खोल दी पोल

चारु असोपा और जियाना की इन तस्वीरों को जहां फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की मांग में लगे सिंदूर पर गया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिंदूर क्यों लगाकर रखी है ड्रामेबाज.” एक ने लिखा, “ये सिंदूर अब किसके नाम लगा रही हो. अलग होने के बाद इतना दिखावा क्यों करती हो मैडम.” एक अन्य ने कहा, “इसका तो तलाक हो गया फिर इसने सिंदूर क्यों लगाई.” इसी तरह कई यूजर्स एक्ट्रेस के सिंदूर लगाए जाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं.









No comments:

Post a Comment