CWG 2022 Closing Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन एक बेहतरीन कार्यक्रम के साथ हुआ. इसमें भांगड़ा का परफॉर्मेंस भी देखने को मिला.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन एक बेहतरीन कार्यक्रम के साथ हो गया. इसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल जीते. भारत के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में शरत कमल और निकहत जरीन भारतीय ध्वजवाहक के रूप में दिखे.
बर्मिंगम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते. इसकी क्लोजिंग सेरेमनी में पंजाबी भांगड़ा का परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए.
भांगड़ा के साथ-साथ दुनिया के कई बेहतरीन कलाकारों ने परफॉर्मेंस दिया. इस दौरान वेस्टर्न म्यूजिक के कई दिग्गज स्टेज पर दिखाई दिए. उनके साथ-साथ कई कलाकारों ने डांस भी किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. उसने कुल 178 मेडल जीते हैं. इसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जबकि इंग्लैंड इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा.
भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुल 61 मेडल अपने नाम किए.
No comments:
Post a Comment