नई दिल्ली. ताइवान में राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर साइबर हमला की खबर आई है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ताइवान की यात्रा पर जा सकती हैं. हालांकि पेलोसी की यात्रा से पहले ही चीन और अमेरिका के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि वेबसाइट पर हुए हमले से जल्द ही मुक्त करा लिया गया और कुछ समय बाद वेबसाइट को ऑनलाइन कर दिया गया.
आज रात तापे पहुंचेंगी पेलोसी
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी मंगलवार को ताइवान की यात्रा कर सकती हैं. उनकी यात्रा को लेकर चीन ने चेतावनी जारी की है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि चेतावनियों के बावजूद पेलोसी के ताइवान की यात्रा करने की संभावना है. उधर ताइवान की मीडिया ने भी अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेलोसी मलेशिया की यात्रा करने के बाद ताइपे पहुंचेंगी और रात वहीं बिताएंगी.
चीन-अमेरिका में टकराव की स्थिति
चीन ने पेलोसी की संभावित यात्रा से पहले ही कड़ी चेतावनी जारी की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, हम पेलोसी के कार्यक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं और अगर वह ताइवान की यात्रा करती हैं तो हम कड़ा जवाब देंगे. चीन के बाद रूस ने भी कहा है कि अगर पेलोसी ताइपे जाती हैं तो चीन और अमेरिका में सीधा टकराव हो सकता है. दरअसल, चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है लेकिन ताइवान प्रारंभ से अलग है और वहां लोकतंत्र है. ताइवान को अमेरिका का समर्थन है.
No comments:
Post a Comment