Darlings का पहला गाना हुआ रिलीज, आलिया भट्ट के दीवाने हुए फैंस - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Darlings का पहला गाना हुआ रिलीज, आलिया भट्ट के दीवाने हुए फैंस

 

Darlings song La Ilaaj: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली मूवी 'डार्लिंग्स' (Darlings) को लेकर काफी चर्चा में हैं. आलिया इन दिनों फिल्म को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं.

Darlings song La Ilaaj: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली मूवी 'डार्लिंग्स' (Darlings) को लेकर काफी चर्चा में हैं. आलिया इन दिनों फिल्म को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म 5 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले आज फिल्म डार्लिंग्स का नया गाना 'ला इलाज' (La Ilaaj) रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. 

इस गाने में आलिया भट्ट का एक प्यारा सा लुक नजर आ रहा है. जो लोगों को उनका दीवाना बना रहा है. गाने में अलिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया तो वहीं अरजीत सिंह की आवाज ने सबका दिल जीत लिया. गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया पर तारीफों की छड़ी लग गई. लोगों ने ये तब कहा कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 

लांच के दौरान ट्रैक के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया दर्शकों की तरह थी न कि एक अभिनेता या निर्माता के रूप में. मेरी आत्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी. सुनते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए.

'ला इलाज' गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. गीत के बोल गुलज़ार साहब ने लिखे हैं. आलिया भट्ट ने इसमें प्रोडक्शन के साथ-साथ एक्टिंग का जिम्मा भी संभाला है. इस फिल्म को आलिया के प्रोडक्शन हाउस और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मिलक बनाया है. डायरेक्टर जस्मीत के रीन का ये डेब्यू प्रोजेक्ट है. यह फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में विजय वर्मा आलिया भट्ट के पति के किरदार में हैं. 

 

No comments:

Post a Comment