Dharmendra Affair: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी ने ही ए-लिस्टर्म में जगह बनाने के लिए धर्मेंद्र की मदद की थी.
Dharmendra Meena Kumari Affair: 1960-70 के बीच धर्मेंद्र (Dharmendra) बेहद पॉपुलर हीरोज में से एक हीरो थे. उन्होंने एक रोमांटिक हीरो की छवि के साथ अपनी पहचान बनाई थी. धर्मेंद्र ने काफी स्ट्रगल के बाद फिल्मों में जगह बनाई थी. उन्हें अपनी पहली हिट 1967 में आई फिल्म फूल और पत्थर के रूप में मिली. इस फिल्म में धर्मेंद्र पहली बार एक्शन करते नजर आए, जिससे दर्शकों के बीच उन्हें कम समय में ही पहचान मिल गई. फूल और पत्थर फिल्म में धर्मेंद्र की जोड़ी मीना कुमारी के साथ बनी थी.
फिल्म के हिट होते ही दोनों के रिश्ते की चर्चा भी आग की तरह फैलने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी ने ही ए-लिस्टर्म में जगह बनाने के लिए धर्मेंद्र की मदद की थी. धर्मेंद्र और मीना की नजदीकियों के किस्सों से एक्ट्रेस के पति कमाल अमरोही बेहद नाराज हुए थे.
कहा तो ये भी जाता है कि सालों बाद कमाल ने अपनी फिल्म रजिया सुल्तान (Raziya Sultan) में जानबूझ के बदला लेने की नियत से धर्मेंद्र का ऐसा सीन रखवाया था, जिसमें उनका मुंह काला किया गया था. मीना कुमारी (Meena Kumari) के अलावा धर्मेंद्र आशा पारेख (Asha Parekh), सायरा बानो (Saira Banu), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore), मुमताज और जीनत अमान जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ पसंद किया गया.
दोनों ने मिलकर ड्रीम गर्ल, शोले, सीता और गीता और जुगनू जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. देखते ही देखते ये रील लाइफ जोड़ी, रीयल लाइफ की जोड़ी बन गई.
No comments:
Post a Comment