Ek Villain Returns Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को धड़ाम से गिरी जॉन-अर्जुन की फिल्म, किया इतना बिजनेस - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Ek Villain Returns Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को धड़ाम से गिरी जॉन-अर्जुन की फिल्म, किया इतना बिजनेस

 

Ek Villain Returns Collection: जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Ek Villain Returns Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को रिव्यू कुछ खास नहीं मिले हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड तक अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब साबित हुई थी.एक विलेन रिटर्न्स ने रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई की थी मगर सोमवार को ये कलेक्शन एकदम गिर गया है. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे  देखकर लग रहा है कि फिल्म ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके एक विलेन रिटर्न्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. चार दिन में फिल्म ने 26.56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

चौथे दिन किया इतना बिजनेस
तरण आदर्श ने एक विलेन रिटर्न्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. फिल्म ने चौथे दिन 3.02 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले दिन 7.05 करोड़, दूसरे दिन 7.47 करोड़, तीसरे दिन 9.02 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.05 करोड़ हो गया है.

एक विलेन रिटर्न्स की बात करें तो इस फिल्म में चारो सेलेब्स नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. अर्जुन कपूर को नेगेटिव किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. फिल्म का डायरेक्शन मोहित सुरी ने किया है.

एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल है. एक विलेन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आए थे. श्रद्धा और सिद्धार्थ की जोड़ी को पसंद किया गया था.

No comments:

Post a Comment