Ek Villain Returns Collection Day 3: 2014 में आई 'एक विलेन' (Ek Villain) की सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) ने रिलीज के तीसरे दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है.
Ek Villain Returns Collection Day 3: 2014 में आई 'एक विलेन' (Ek Villain) की सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) ने रिलीज के तीसरे दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. रविवार को अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की इस फिल्म ने 9.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जबकि शुक्रवार को महज 7.05 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तीनों का कुल कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने अभी तक 23.54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही 2 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
'शमशेरा' के कहीं पीछे रह गई 'एक विलेन रिटर्स'
अगर इस फिल्म को रणबीर कपूर की 'शमशेरा' से कम्पेयर किया जाए तो तीसरे दिन के कलेक्शन में 'एक विलेन रिटर्स', 'शमशेरा' से पीछे है. शमशेरा के तीन दिन का पूरा कलेक्शन कुल 31 करोड़ रुपए था. हालांकि शमशेरा को बड़े स्तर पर 5250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जबकि 'एक विलेन रिटर्स' को महज 2539 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
उत्तर प्रदेश से की सबसे ज्यादा कमाई
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का कुल बजट करीब 80 करोड़ रुपये था. उस लिहाज से फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. यूपी और बिहार में फिल्म ने रविवार को बढ़िया बिजनेस किया. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई उत्तर प्रदेश से की है. इसके बाद गुजरात और बिहार से बढ़िया कमाई हुई है.
आठ साल बाद आया दूसरा पार्ट
इस फिल्म को टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स ने निर्मित किया है. इस फिल्म का पहला पार्ट एक विलेन 27 जून 2014 को रिलीज हुआ था. अब आठ साल बाद ये इसका दूसरा पार्ट आया है. जो फैंस को पसंद आ रहा है.
No comments:
Post a Comment