Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया DP पर लगाया तिरंगा, लोगों से भी ऐसा करने की अपील - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday 2 August 2022

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया DP पर लगाया तिरंगा, लोगों से भी ऐसा करने की अपील

 

Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे को अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने की अपील की थी.

PM Modi Tiranga DP: स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डिस्प्ले पिक्चर (DP) पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Tricolour) लगाया है. पीएम ने देश के सभी नागरिकों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है. पीएम के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने भी अपनी डीपी बदलते हुए तिरंगा लगाया है.

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करके 'हर घर तिरंगा' को एक जन आंदोलन बनाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, "आज 2 अगस्त विशेष है. ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा के लिए तैयार है. मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह है." 

पिंगली वेंकैया की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. पिंगली वेंकैया ने राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था, आज उनका जन्मदिवस है. पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं महान पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है. तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्रीय प्रगति के लिए काम करते रहें.” 

पीएम मोदी ने की थी ये अपील

रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने नागरिकों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे (Tiranga) को अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में उपयोग करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार है. देश आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. बता दें कि, 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों को भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए घर पर 'तिरंगा' फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. 

No comments:

Post a Comment