Independence Day: इस बार भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. इसे खास बनाने के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. पीएम ने लोगों से 2 अगस्त से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर अपनी डीपी पर और 13 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है.
How to Download Har Ghar Tiranga Certificate: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने सभी से अपने घरों में तिरंगा लागने की अपील की है. देशभक्ति से सराबोर लोग बढ़चढ़कर अपने घर में तिरंगा लगा भी रहे हैं. अगर आपने भी इस अभियान के तहत घर में राष्ट्रीय ध्वज लगा चुके हैं तो आप इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ स्टेप्स जिससे आप भी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सरकार मना रही है अमृत महोत्सव
दरअसल, इस बार भारत अपनी स्वतंत्रा के 75 साल पूरे कर रहा है. इसे खास बनाने के लिए सरकार ने अमृत महोत्सव मनाने का ऐलान किया है. इसके तहत कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी में एक तिरंगा अभियान भी है. इसकी शुरुआत 22 जुलाई 2022 को पीएम ने की थी. लोगों से उन्होंने 2 अगस्त से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में या डीपी में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की थी. इसके अलावा उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया था.
इस तरह डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
अगर आप अपने घर में तिरंगा लहरा चुके हैं और इस खास अभियान में शामिल होने के सबूत के रूप में सर्टिफिकेट चाहते हैं तो बिना देरी किए इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए इसे डाउनलोड कर लें.
आपको सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के इंटरनेट ब्राउजर में harghartirang.com वेबसाइट ओपन करना होगा.
इसके बाद उस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर वहां दर्ज करें. आपको एक प्रोफाइल पिक्चर भी देना होगा.
अब गूगल Google अकाउंट के जरिए लॉगिन करना होगा.
इसके बाद आपसे लोकेशन का एक्सेस मांगा जाएगा. आप इसे अलाउ कर दें.
अब आपको मैप में अपनी लोकेशन पर तिरंगे को पिन करने का विकल्प मिलेगा.
लोकेशन को पिन करने के कुछ सेकेंड बाद ही आपको हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
अब उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करके रख लें.
No comments:
Post a Comment