India Tour of Zimbabwe: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है. 18 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अजीत आगरकर के नाम दर्ज है. आगरकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 45 विकेट लिए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग औसत 24.26 और इकोनॉमी रेट 4.50 रहा है.
जिम्बाब्वे के लीजेंड ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक भारत-जिम्बाब्वे वनडे मैचों में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. हीथ स्ट्रीक ने भारत के खिलाफ 39 विकेट लिए हैं. हीथ स्ट्रीक ने भारत के खिलाफ 38 की बॉलिंग एवरेज और 4.95 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
अनिल कुंबले यहां तीसरे नंबर पर हैं. कुंबले ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में 34 विकेट चटकाए हैं. कुंबले ने इस दौरान 26.85 की बॉलिंग औसत और 4.38 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की.
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी भारतीय गेंदबाज ही हैं. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में 17.46 की बॉलिंग औसत और 4.21 की इकोनॉमी रेट से 32 विकेट चटकाए हैं.
भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में पांचवा नाम जवागल श्रीनाथ का है. श्रीनाथ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 19.16 की गेंदबाजी औसत और 3.76 के इकोनॉमी रेट से 30 विकेट लिए हैं.
No comments:
Post a Comment