Jharkhand News: असम CM के साथ फोटो में दिखे Congress विधायक, जवाब देने से बचते दिखे CM Soren - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Jharkhand News: असम CM के साथ फोटो में दिखे Congress विधायक, जवाब देने से बचते दिखे CM Soren

 रांची- असम CM के साथ कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का फोटो सामने आया है. अभी अनूप सिंह CM हेमंत सोरेन के साथ ही खड़े थे. फोटो सामने आने के मामले पर जब हेमंत से सवाल किया गया तो सीधा जवाब देने से बचते नजर आए. हेमंत ने कहा कि जो भी सामने आ रहा है उसको देखते रहिए और चलाते रहिए.


बता दें कि कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने थाने में केस दर्ज कराया था. कहा था की ये तीनों विधायक उनको और अन्य कांग्रेस विधायकों को सरकार गिराने के लिए 10 करोड़ रुपया व मंत्री पद का ऑफर दे रहे थे. सरकार गिराने के लिये असम सीएम से मुलकात कराने की बात कह रहे थे. लेकिन उसी अनूप सिंह का फोटो असम सीएम के साथ सामने आया है.

No comments:

Post a Comment