Kundali Bhagya की प्रीता पर एपिसोड चार्ज करती हैं इतना, फर्स्ट सैलरी जान लगेगा झटका - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Kundali Bhagya की प्रीता पर एपिसोड चार्ज करती हैं इतना, फर्स्ट सैलरी जान लगेगा झटका

 

Shraddha Arya Show: श्रद्धा आर्या इन दिनों जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में नजर आती हैं. हाल ही में इस शो ने 5 साल पूरे किए हैं. शो में श्रद्धा को प्रीता की भूमिका में खूब पसंद किया जाता है.

Shraddha Arya First Salary: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. वैसे तो अपने करियर में श्रद्धा ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता की भूमिका निभाकर मिली. बेहद ही कम समय में श्रद्धा ने जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के लिए आसान नहीं है. जल्द ही श्रद्धा आर्या फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर श्रद्धा ने इस बारे में जानकारी दी थी.

वहीं अगर कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की बात करें तो श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद किया करते थे. करण और प्रीता के बीच का रोमांस हो या फिर नोक-झोंक फैंस ने खूब पसंद किया. श्रद्धा टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, ऐसे में वो पर एपिसोड करीब 60 हजार चार्ज करती हैं. लेकिन आज 60 हजार चार्ज करने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के बारे में क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी. अगर आपको नहीं पता, तो चलिए हम आपको बता देते हैं.

अपने करियर की शुरुआत में श्रद्धा ने सबसे पहले डिटर्जेंट के एड के लिए शूट किया था. इस शूट के लिए श्रद्धा को महज 10 हजार रुपये दिए गए थे. वैसे शुरुआती दौर में श्रद्धा को जितनी भी सैलरी मिली हो मगर उन्होंने हार नहीं मानी. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत की. मालूम हो श्रद्धा आर्या ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) संग 16 नवंबर को सात फेरे लिए. श्रद्धा ने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. सोशल मीडिया पर अक्सर श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

No comments:

Post a Comment