Laal Singh Chaddha Interview Clip: आमिर खान बोल गए कुछ ऐसा, चिरंजीवी ने कहा- एडिट किया जाए इसे - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 1 August 2022

Laal Singh Chaddha Interview Clip: आमिर खान बोल गए कुछ ऐसा, चिरंजीवी ने कहा- एडिट किया जाए इसे

 

Chirajeevi On Aamir Khan Laal Singh Chaddha: साउथ स्‍टार्स नागार्जुन, नागा चैतन्‍य और चिरंजीवी के साथ आमिर खान के एक प्रमोशनल इंटरव्‍यू की खूब चर्चा हो रही है. इसका एक क्लिप वायरल हो रहा है.


Chirajeevi interviews Aamir Khan For Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की मच-अवेटेड फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल वह इस फिल्‍म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. साउथ सुपरस्‍टार चिरंजीवी (Chirajeevi) भी हैदराबाद में इसका प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्‍होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू ट्रेलर लॉन्‍च किया था.

फिलहाल लेटेस्‍ट खबर ये है कि इस फिल्‍म से जुड़े प्रमोशनल इंटरव्‍यू का एक प्रोमो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चिरंजीवी, आमिर का इंटरव्‍यू लेते नजर आ रहे हैं. साथ में नागार्जुन और नागा चैतन्‍य भी उपस्थित हैं.

क्लिप की बात करें तो आमिर इसमें बताते हैं कि वीएफएक्‍स की वजह से उन्‍हें ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए कई लुक बदलने में मदद मिली. मगर चिरंजीवी उनसे सहमत नहीं होते हैं और कहते हैं कि इंटरव्‍यू के इस हिस्‍से को एडिट कर दिया जाए.

इंटरव्‍यू के इस पार्ट को एडिट करने की चिरंजीवी ने की डिमांड 

नागार्जुन ने अपने बेटे नागा, आमिर और चिरंजीवी का इंटरव्‍यू लेते हुए काफी अच्‍छा समय बिताया और इसे ‘मिरिकल’ बताया. क्लिप में नागार्जुन ने यह भी जिक्र किया कि आमिर के ‘लाल सिंह चड्ढा’ कैरेक्‍टर ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. साथ ही आमिर से सवाल पूछा कि उन्‍होंने यह सब कैसे संभव किया.

नागार्जुन (Nagarjuna) ने सवालिया अंदाज में आमिर (Aamir Khan) से पूछा कि हम आपको फिल्‍म में एक यंग ब्‍वॉय, एक कॉलेज स्‍टूडेंट और एक ऑर्मी ऑफिसर के रूप में भी देखते हैं. यह ट्रांसफॉर्मेशन कैसे किया. इस पर आमिर ने जवाब दिया कि ये ट्रांसफॉर्मेशन वीएफएक्‍स लोगों द्वारा किया गया है. इस दौरान ही चिरंजीवी (Chirajeevi) ने अपना हस्‍तक्षेप किया और मजाकिया अंदाज में कहा, ‘’इस पार्ट को एडिट किया जाए. हमें यकीन नहीं है.’’


No comments:

Post a Comment