Laal Singh Chaddha: आमिर और सैफ अली खान को गले लगाते दिखे Ranveer Singh, वायरल हुई फोटो - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 13 August 2022

Laal Singh Chaddha: आमिर और सैफ अली खान को गले लगाते दिखे Ranveer Singh, वायरल हुई फोटो

 ranveer singh aamir khan and saif ali khan (फोटो साभार इंस्टाग्राम @filmykalakar)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को आमिर खान (Aamir Khan) और और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्हें ब्लैक आउटफिट में देखा गया. इन तस्वीरों को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, सामने आई इन तस्वीरों में उन्हें एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) आमिर खान, नागा चैतन्य ( Naga Chaitanya) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ मस्ती करते हुए देख सकते हैं.

रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली तस्वीर में उन्होंने आमिर खान के साथ गले लगते हुए देखा गया, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने सैफ अली खान को गले लगाया. तीसरी और आखिरी तस्वीर में उन्हें करीना कपूर खान संग बातचीत करते हुए और सैफ को पकड़े हुए देख सकते हैं. इन सभी फोटो में रणवीर काफी जोश में और खुश दिखाई दे रहे हैं.

ranveer singh aamir khan and saif ali khan (1)
सैफ अली खान और आमिर खान को गले गलते दिखे रणवीर सिंह (फोटो साभार इंस्टाग्राम @filmykalakar)

आपको बता दें कि रणवीर सिंह आमिर-करीना की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद अपने सोशल अकाउंट पर शानदार रिव्यू किया. इसके साथ ही उन्हें एक लंबा पोस्ट लिखकर इस फिल्म को शानदार फिल्म बताया था.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @filmykalakar)

‘लाल सिंह चड्ढा’ को बताया शानदार फिल्म
रणवीर ने अपने नोट में लिखा था कि लाल सिंह चड्ढा यह एक खूबसूरत फिल्म है.एक पूरी फिल्म. यह अगले दिन मेरे साथ रहा. मैं लाला से प्यार करता हूं. मैं एक सीक्वल देख सकता हूं. हर समय हंसी और गंभीरता से परिपूर्ण.. यह इसके पैरों पर प्रकाश है और जब चाहें आपको आगोश में ले सकती है. यह सिनेमा की शक्ति को दर्शाता है, जिसमें यह आपको अपनी छिपी भावनाओं को खोजने और उन्हें संबोधित करने के लिए मजबूर करता है जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्तिगत रचना होता है. मां का प्यार, भाई का प्यार, और रोमांस वाला प्यार. एक ही फिल्म में तीन भावनाओं का सार…”

इंस्टाग्राम Printshot

न्यूड फोटोशूट की वजह हैं खबरों में
आपको बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से खबरों में हैं. उनके इस फोटोशूट का लंबे समय से विरोध किया जा रहा है. उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. रणवीर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उन्होंने महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. रिपोर्ट की मानें तो , बीते दिन 12 अगस्त को एक्टर के घर पर मुंबई पुलिस एक्टर के घर उन्हें नोटिस देने पहुंची. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेंबुर पुलिस जब एक्टर के घर पहुंची तो वे घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस को 16 अगस्त तक एक्टर को यह नोटिस थमाना है.

No comments:

Post a Comment