Laal Singh Chaddha: शाहरुख खान को आमिर की फिल्म में देख दीवाने हुए फैंस, थिएटर से वीडियो हुए वायरल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 12 August 2022

Laal Singh Chaddha: शाहरुख खान को आमिर की फिल्म में देख दीवाने हुए फैंस, थिएटर से वीडियो हुए वायरल

 

Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है. शाहरुख को फिल्म में देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.

Shah Rukh Khan Cameo: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हो गई है.कोरोना की वजह से इस फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया गया था. फाइनली आमिर और करीना (Kareena Kapoor) की ये फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर रिली हो गई है. इस फिल्म में आमिर और करीना के साथ मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म में एक और सुपरस्टार है जिसे देखकर फैंस ने थिएटर में सीटियां बजा दी है. जिसे देखकर ऑडियन्स दीवानी हुई है वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. जी हां आमिर की फिल्म में शाहरुख का कैमियो है. आमिर ने कुछ दिन पहले ही शाहरुख के कैमियो के बारे में फैंस को बताया था और अब उन्हें बड़े पर्दे पर देख भी लिया है.

शाहरुख खान का लाल सिंह चड्ढा में कैमियो पॉप स्टार एलविस पर्सले जैसा है. शाहरुख को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख का कैमियो देखकर फैंस की खुशी से चिल्लाने की वीडियो वायरल हो रही हैं.

इस तरह शाहरुख को मनाया था रोल के लिए
आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शाहरुख से उन्होंने कैमियो के लिए हां कहलवाया था. आमिर ने कहा- शाहरुख दोस्त है, मैंने उन्हें कहा कि मुझे कोई चाहिए जो अमेरिका में एल्विस (प्रेस्ली) ने प्रिसेंट किया था वैसा कर सके. मुझे इंडिया के बिगेस्ट आइकॉनिक स्टार की जरुरत है. जिसके लिए मैं तुम्हारे पास आया हूं. आमिर की ये बात सुनकर शाहरुख ने रोल के लिए हां कह दिया था.

लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा से पहले दिन करीब 10-11 करोड़ का बिजनेस किया है. वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

No comments:

Post a Comment