Madhu Chopra ने दिया इशारा, इस दिन Priyanka Chopra करेंगी बेटी मालती का चेहरा रिवील - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Madhu Chopra ने दिया इशारा, इस दिन Priyanka Chopra करेंगी बेटी मालती का चेहरा रिवील

 

Priyanka Chopra Daughter Malti: मधु चोपड़ा ने खुलासा किया है कि निक जोनास कैसे पिता हैं. वहीं मालती को लेकर उन्होंने बेटी प्रियंका चोपड़ा को क्या सलाह दी है इस बात पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

Priyanka Chopra Daughter Malti: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) जनवरी महीने में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बना हैं. दोनों की बेटी का नाम मालती (Malti) है. प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम तो फैंस के साथ साझा कर दिया है लेकिन बेटी का चेहरा अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने अपनी पोती मालती मैरी चोपड़ा जोनास के नामकरण समारोह के बारे में खुलासा किया है, जिसका नाम प्रियंका की नानी मालती के नाम पर रखा गया है. 

निक जोनास कैसे हैं पिता:

मधु चोपड़ा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि प्रियंका चोपड़ा बेटी के पहले बर्थडे पर उनका चेहरा रिवील करेंगी. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि, मुझे खुशी है कि मालती का नाम मेरी मां के नाम पर रखा गया था. नामकरण समारोह को लेकर उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया, 'हमारी परंपरा में, दादाजी बच्चे के कानों में ज्ञान के शब्दों के साथ नाम फुसफुसाते हैं. निक के पिता ने वे अनुष्ठान किया.'

प्रियंका चोपड़ा की मां ने किए खुलासे:

जब उनसे पूछा गया कि उनके दामाद निक जोनास कैसे पिता हैं, क्या वो पिता की जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं उसे मालिश देती हूं और निक बच्ची को नहलाते हैं, उसे डायपर पहनाते हैं. '

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) पेशे से डॉक्टर हैं, उनके पिता स्वर्गीय डॉ अशोक चोपड़ा भी भारतीय सेना में डॉक्टर थे. अपने बचपन के दिनों में, प्रियंका ने अपने नाना-नानी के साथ कुछ साल बिताए थे. एक नानी के तौर पर मधु ने बेटी प्रियंका चोपड़ा को सलाह देते हुए कहा कि पहले कुछ सालों में अपनी बेटी को कोई स्क्रीन टाइम न दें. 'मैंने प्रियंका से कहा, 'इतनी कम उम्र में स्क्रीन टाइम के साथ, आपकी बेटी को मोटे मोटे चश्मे लग जाएंगे.'

No comments:

Post a Comment