बेहद दर्दनाक थी Marilyn Monroe की ज़िंदगी, 60 साल बाद भी रहस्यमयी मौत से नहीं उठ सका पर्दा! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday 12 August 2022

बेहद दर्दनाक थी Marilyn Monroe की ज़िंदगी, 60 साल बाद भी रहस्यमयी मौत से नहीं उठ सका पर्दा!

 

Marilyn Monroe Controversial Life: मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) जितनी खूबसूरत पर्दे पर दिखती थीं, उतनी ही दर्दनाक इनका बचपन और निजी जिंदगी रही.

Marilyn Monroe Life facts: हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की मौत के 60 साल बाद अब इनकी जिंदगी नेटफ्लिक्स की फिल्म ब्लॉन्ड (Blonde) में दिखाई जाएगी, जो 28 सितम्बर को रिलीज होगी. ट्रेलर आते ही मर्लिन की ज़िंदगी पर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है. मर्लिन जितनी खूबसूरत पर्दे पर दिखती थीं, उतनी ही दर्दनाक इनका बचपन और निजी जिंदगी रही. जिसे दुनिया जानती थी वो मर्लिन ताउम्र पिता के नाम से अनजान रही. जब मां की मानसिक स्थिति बिगड़ी तो इन्हें अनाथ आश्रम भेजा गया. 22 परिवार बदले गए, कहीं सेक्सुअल अब्यूज हुआ तो कहीं मारपीट. 16 साल की उम्र में मर्लिन ने पड़ोस में रहने वाले 21 साल के जेम्स डॉगर्टी से शादी कर ली. पति नौकरी के सिलसिले में शहर से दूर रहने लगा तो मर्लिन ने फैक्ट्री में मामूली नौकरी की.

यहां उनपर फोटोग्राफर डेविड कोनोवर से हुई, जिन्होंने खूबसरती से इंप्रेस होकर उन्हें अपनी मॉडल बना लिया. गरीबी में महज 50 डॉलर के लिए मर्लिन ने न्यूड फोटोशूट करवाया, जो उनके फिल्मों से पॉपुलर होने के बाद पब्लिश हुआ. विवाद हुए और स्कैंडल से खूब नाम खराब हुआ. लेकिन बोल्डनेस से ब्लॉन्ड गर्ल मर्लिन हॉलीवुड स्टार बन गईं. 1952 मर्लिन को स्टारडम मिला, लेकिन साथ मिला डिप्रेशन और तनाव. दवाइयों का सहारा लिया और नशे में चूर होने लगीं. इसका असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ा.


सेट पर नखरे बढ़े, लाइनें भूलने लगीं और मतभेद बढ़ने लगे. 1954 में मर्लिन ने बेसबॉल प्लेयर जोई डिमियागो से शादी की, जो उनके करियर के खिलाफ थे. जोए मर्लिन की सेक्स सिंबल वाली इमेज से परेशान थे और शक्की मिजाज थे. जब उन्होंने मर्लिन को फेमस सबवे सीन शूट करते देखा तो घर जाकर उनके साथ खूब मारपीट की. 9 महीनों में ही ये शादी टूट गई. मर्लिन ने 1956 में आर्थर मिलर से दूसरी शादी की. दो बार मिसकैरेज होने से मर्लिन ने स्लीपिंग पिल्स का ओवरडोज लिया. इलाज लंबा चला.


आखिरकार ये शादी भी टूट गई. मर्लिन के नाम कई हिट फिल्में और कई बड़े अवॉर्ड रहे, लेकिन टूटते रिश्तों का असर शारीरिक और मानसिक रुप से पड़ रहा था. नतीजा ये रहा कि कई फिल्में हाथ से निकल गईं. 5 अगस्त 1962. रात 3 बजे मर्लिन का शव उनके बिस्तर में मिला, मौत 4 अगस्त की रात हुई थी. पोस्टमार्टम में सामने आया कि मौत का कारण नींद की गोलियों का ओवरडोज था. लेकिन फॉरेंसिक टीम ने मर्डर की तरफ इशारा किया. आखिरकार इसे आत्महत्या कहा गया क्योंकि मर्लिन पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश कर चुकी थीं. मौत के बाद भी हॉलीवुड को मर्लिन जैसी कोई हस्ती नहीं मिली.

No comments:

Post a Comment