Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) का जन्म 13 अगस्त को हुआ था. श्रीदेवी की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) यूं तो हर दिन अपनी मम्मी को मिस करती हैं लेकिन उनके जन्मदिन पर याद करते हुए बेहद इमोशनल हो रही हैं. हर आम-खास मौके पर मां की याद आती है लेकिन अपनी मम्मी की बर्थ एनिवर्सरी पर दर्द और गहरा हो जाता है. मां-बेटी का रिश्ता ही ऐसा होता है, जाह्नवी अपने बचपन से लेकर बड़े होने तक उनके साथ बिताए गए हर पल बहुत याद आते हैं. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर अपनी मम्मी श्रीदेवी के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर फैंस को भी भावुक कर दिया है.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी अपनी फिल्मों की वजह से आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. उनके फैंस उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे, श्रीदेवी के जन्मदिन पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं तो बेटी जाह्नवी कपूर भला इस दिन को कैसे भूल सकती हैं. श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बना लिया है, लेकिन उन्हें हमेशा ये लगता है कि मां होती तो बात ही कुछ और होती.
श्रीदेवी-जाह्नवी कपूर की क्यूट थ्रोबैक तस्वीर
जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के जन्मदिन पर एक क्यूट की थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने दिल की बात कही है. फोटो में जहां श्रीदेवी साड़ी पहने हुए अपनी नन्हीं सी जाह्नवी को पकड़े हुए हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं, वहीं नन्हीं सी जाह्नवी भी बेहद प्यारी लग रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा, आपको बहुत मिस करती हूं और हर दिन दिन करती हूं, आपको हमेशा प्यार’.
(फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)
जाह्नवी कपूर के इस पोस्ट पर फैंस जहां श्रीदेवी को याद कर रहे हैं ,वहीं मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, जोया अख्तर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर प्यार बरसा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment