News In 5 Minutes: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंट दिया है और बताया कि आखिर क्यों शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो क्यों छोड़ा? इतना ही नहीं असित ने ये भी कहा कि वह वापस आएंगे तो अच्छा होगा और अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं. क्योंकि तब शो में नए ‘तारक मेहता’ आ जाएंगे.
Alia Bhatt Delivery Month: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबरों के आने के बाद फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर कब तक उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. आप भी ये जानना चाहते हैं कि आलिया भट्ट कब तक देंगी खुशखबरी और कहां उनकी डिलीवरी होने वाली है तो हम आपको ये सारी डिटेल्स दे ही देते हैं.
Anu Kapoor On Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके बाद फैंस पूछने लगे क्या अन्नू कपूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) से नाराज हैं? दरअसल, अन्नू कपूर का अमेजन प्राइम वीडियो शो ‘क्रैश कोर्स’ स्ट्रीम हो गया है. शो के प्रमोशन के दौरान जब उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उनके रिएक्शन ने लोगों को दंग कर दिया.
Happy Friendship Day: करण जौहर और फराह खान (Farah Khan) बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और एक-दूसरे को सबसे करीबी दोस्तों से बेहतर कौन रोस्ट सकता है. इसलिए, फ्रेंडशिप डे के मौके पर करण और फराह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो से पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे की खिंचाई करने में कितने माहिर हैं. यह वीडियो एक-दूसरे को टैग किया गया है. यह वीडियो काफी फनी है. इसमें करण को फराह के फैशन सेंस का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. इसके जवाब में फराह भी उन्हें आड़े हाथ लेती हुईं दिख रही हैं.
Urfi Javed Chahat Khanna Debate: उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच फैशन सेंस और पर्सनल लाइफ को लेकर भिड़ंत हो गई है. दोनों ने एक-दूसरे पर आड़े हाथ लिया है. इसकी शुरुआत चाहत ने उर्फी के फैशन सेंस की खिल्ली उड़ाते हुए की. चाहत ने हाल ही में आउटिंग से नीयन ग्रीन आउटफिट ड्रेस में उर्फी की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए उनके फैशन सेंस की खिल्ली उड़ाई थी. हालांकि, उर्फी ने इस पर चुप रहने के बजाय चाहत के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें ‘हिपोक्रेट’ कहा.
No comments:
Post a Comment