किशोर कुमार (Kishore Kumar) भले हमारे बीच नहीं हैं, पर वे अपनी गायकी की वजह से लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. अक्सर लोग उनके गाए गाने गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. ‘ये शाम मस्तानी’, ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ और ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ उनके गाए कुछ बेहतरीन गाने हैं.
किशोर कुमार के गानों के अलावा उनके बेटे अमित कुमार उनकी याद दिलाते रहते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर अमित कुमार की एक फोटो छाई हुई है, जिसमें वे अपने पिता की तरह लग रहे हैं. बेटे में पिता की झलक देखकर कई फैंस रोमांचित हो गए हैं.
(फोटो साभार: Instagram@kumaramit1570)
थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते रहते हैं अमित कुमार
अमित कुमार अपने पिता किशोर कुमार की कॉर्बन कॉपी हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने और परिवार की यादगार तस्वीरें साझा करते रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन की एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें किशोर कुमार बैठे दिख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर जुलाई में सामने आई थी, जिसमें वे कुर्ता पायजामा में हूबहू अपने पिता जैसे लग रहे हैं.
(फोटो साभार: Instagram@kumaramit1570)
फैंस अमित कुमार की तस्वीर देखकर हुए हैरान
सिंगर के फैंस फोटो पर कमेंट करके अपनी हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘आप हूबहू अपने पिता जैसे दिखाई देते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर, आप तो पिता की परछाई हैं.’ अमित कुमार सिर्फ अपने पिता की तरह दिखते ही नहीं हैं, वे उनकी तरह गाते भी हैं.
किशोर कुमार ने 57 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया था अलविदा
अमित कुमार की आवाज में वैसी ही खनक है, जैसी उनके पिता की आवाज में थी. लोगों ने उन्हें भी खूबसूरत गाने गाते हुए देखा है. हालांकि, किशोर कुमार की सिंगिंग की बराबरी कर पाना बहुत मुश्किल है. किशोर कुमार ने 57 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, पर तब तक वे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे.
No comments:
Post a Comment