भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. लिहाजा अब निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. तीसरे वनडे से पहले खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया.
पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार आलोचना का शिकार हुए हैं. कोहली ने शनिवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने अपनी बैटिंग पर काम किया.
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे थे.
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया. वे फील्डिंग और बैटिंग में भी माहिर हैं.
टीम इंडिया के दमदार बैट्समैन सूर्यकुमार ने काफी समय में अपनी छाप छोड़ दी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान वे भी कोच के साथ टिप्स लेते दिखाई दिए.
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत से बातचीत करते दिखे. उन्होंने पंत को कई अहम टिप्स दिए.
No comments:
Post a Comment