Rajesh Khanna के साथ डेब्यू के बाद भी नहीं चल पाया था डिंपल की बहन सिंपल का करियर, एक्टिंग छोड़ करने लगीं थी ये काम! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday 12 August 2022

Rajesh Khanna के साथ डेब्यू के बाद भी नहीं चल पाया था डिंपल की बहन सिंपल का करियर, एक्टिंग छोड़ करने लगीं थी ये काम!

 

Simple Kapadia Career: सिंपल ने फिल्मों में, इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ ही डेब्यू किया था.

Simple Kapadia Life Facts: बात आज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) की जिन्हें आज कम ही लोग जानते हैं. इसकी वजह है कि सिंपल अपनी बहन डिंपल की तरह फिल्मों में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकी थीं जिसकी वे हकदार थीं. एक ओर डिंपल ने फिल्म ‘बॉबी’ से ऋषि कपूर के साथ डेब्यू करते ही फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था वहीं, सिंपल की फ़िल्में वैसी नहीं चल सकीं जैसी उनकी बहन डिंपल की चलती थीं. आज हम बात सिंपल की ही करेंगे और जानेंगे उनसे जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स.. 
 
आपको बता दें कि सिंपल ने फिल्मों में, इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ ही डेब्यू किया था.  फिल्म का नाम था ‘अनुरोध’ जो साल 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद सिंपल ने कई और फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल्स में काम किया था जिनमें ‘जमाने को दिखाना है’, ‘लूटमार’, ‘दूल्‍हा बिकता है’ और ‘जीवन धारा’ आदि शामिल हैं.


हालांकि, इससे सिंपल के करियर को कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद सिंपल ने फिल्मों को छोड़ कॉस्टयूम डिजाइनिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी. फिल्म ‘रुदाली’ के लिए कॉस्टयूम डिज़ाइन करने का श्रेय सिंपल को ही जाता है.


कह सकते हैं कि जो सफलता सिंपल को फिल्मों में नहीं मिली थी वो उन्हें कॉस्टयूम डिज़ाइन करके मिल रही थी. आपको बता दें कि फिल्म ‘रुदाली’ के लिए सिंपल को नेशनल अवार्ड भी मिला था. बहरहाल, महज 51 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए 2009 में सिंपल का निधन हो गया था.

No comments:

Post a Comment