Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 12 August 2022

Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट

 

Health Update: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. उनका ब्रेन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है.

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को बुधवार को हार्ट अटैक आया था. जिम में वर्कआउट करते हुए राजू श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है. जिसे सुनकर उनके फैंस को दुखी हो सकते हैं. राज श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया है.

राजू जब जिम में बेहोश हुए थे तब से एम्स में एडमिट होने के बीच में क़रीब दस मिनट से ज़्यादा समय तक उनके ब्रेन में आक्सीजन सप्लाई बाधित थी जिसके कारण ब्रेन ने रेस्पांड करना बंद कर दिया. एडमिट होने के कुछ देर बाद ही पल्स मिल सकी थी. राजू श्रीवास्तव की पल्स और हार्ट बीट ठीक तरह से काम कर रही है लेकिन ब्रेन रेस्पांड कर सके इसलिए अभी मुख्यतः न्यूरो का इलाज चल रहा है.

डाला गया नया स्टंट
एडमिट होने के बाद राजू श्रीवास्तव के हार्ट में एक नया स्टेंट डाला गया था और दो पुराने स्टेंट रिप्लेस किए गए थे. इस बार हार्ट अटैक आने से पहले ही राजू के हार्ट में पहले नौ स्टेंट डाले जा चुके थे.

बता दें बुधवार सुबह वर्कआउट करने साउथ दिल्ली के जिम गए थे. जब 12 बजे वर्कआउट कर रहे थे तो अचानक सीने में दर्द हुआ, गिर गए और बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया.

दो बार हो चुकी है एंजियोप्लास्टी
राजू श्रीवास्तव की इससे पहले दो बार एंजिओप्लास्टी हो चुकी है. पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी  अस्पताल में और 7 साल पहले मुम्बई के लीलावती अस्पताल में. राजू श्रीवास्तव की नाजुक हालत को देखते हुए परिवार के तमाम लोग काफी चिंतित हैं और इस वक्त एम्स में उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा भी इस वक्त दिल्ली में एम्स में मौजूद हैं.

No comments:

Post a Comment