Rakhi Special: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्कूली बच्चे, दिव्यांग बेटियां और संगठनों के प्रतिनिधियों से राखी बंधवाई. जबकि प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मचारी, माली, कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. अपने यहां काम करने वाले माली, सफाई कर्मी, सहायक, कर्मचारी और वाहन चालकों की बेटियों के हाथों से अपनी कलाई पर राखी सजवाईं.
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षाबंधन को खास बताते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. बहनों ने राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तो प्रधानमंत्री ने उन्हें उपहार भी दिए.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन का त्योहार अपने आवास पर मनाया. उनको राखी बांधने वाली बेटियां सफाईकर्मी, सहायक, माली, वाहन चालक परिवार से थीं. इसके साथ ही अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया. जिसमें प्रधानमंत्री राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
यहां विभिन्न सामाजिक और आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रक्षाबंधन मनाने की तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की हैं. जिसमें युवतियां उन्हें राखी बांध रही हैं. इसमें उन्होंने रक्षाबंधन को बहुत ही स्पेशल बताया. कहा कि इन युवाओं के साथ यह रक्षाबंधन खास रहेगा. जबकि सुबह नौ बजे के लगभग उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाइयां प्रेषित कीं.
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने रक्षाबंधन त्योहार मनाने से पहले स्कूली बच्चों और विभिन्न सामाजिक-आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
राष्ट्रपति ने कहा कि भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. उनकी कामना है कि यह पर्व हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्सांहित करेगा. यह पर्व महिलाओं के प्रति सम्माहन में वृद्धि करेगा.
No comments:
Post a Comment