Celebs Raksha Bandhan Photos : रक्षा बंधन के इस खास दिन पर सेलेब्स जमकर अपने भाई, बहन या मां-बाप के साथ तस्वीरें शेयर फैंस को इस खास दिन की बधाई दे हैं.
रक्षा बंधन के इस खास दिन पर सेलेब्स जमकर अपने भाई, बहन या मां-बाप के साथ तस्वीरें शेयर फैंस को इस खास दिन की बधाई दे हैं.
इसी बीच केजीएफ एक्टर यश यानी आपके रॉकी भाई ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो आपका दिल जीत लेंगी.
यश की इन तस्वीरों में बेहद सादगी है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. यश ने ना केवल अपनी बहन के साथ फोटोज़ शेयर की हैं बल्कि अपने बच्चों की भी प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि एक्टर की बहन उन्हें राखी बांध रही हैं और यश उनके सामने हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
ये फोटोज़ देखकर तो आपको इनसे प्यार ही हो जाएगा. रॉकी भाई ने रक्षा बंधन के खास दिन पर अपने बच्चों का फोटोशूट करवाया है जो कि बहुत प्यारा है.
फोटो में आप देख सकते हैं कि यश और राधिका की बेटी Ayra अपने छोटे भाई Yatharv को किस कदर दुलार कर रही है.
राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाती Ayra की इस तस्वीर पर आपको प्यार ना आए ये तो हो ही नहीं सकता.
वैसे यश अक्सर बच्चों के साथ खेलते हुए उनके साथ घूमते हुए अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं
No comments:
Post a Comment