Samantha Naga Chaitanya: तलाक के बाद भी सामंथा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते नागा चैतन्य, कहा- मिला तो Hug करूंगा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 13 August 2022

Samantha Naga Chaitanya: तलाक के बाद भी सामंथा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते नागा चैतन्य, कहा- मिला तो Hug करूंगा

 सामंथा के लिए नागा चैतन्य के दिल में नहीं है नफरत और गुस्सा!

‘कॉफी विद करण’ के दौरान करण जौहर से बातचीत में सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए थे. पूर्व पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के लिए एक्ट्रेस का रिएक्शन बहुत खतरनाक था जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. लेकिन जब नागा चैतन्य से एक इंटरव्यू में सामंथा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही सौहार्दपूर्ण जवाब दिया. हाल ही में तेलुगू स्टार नागा चैतन्य से पूछा गया कि अगर वे अपनी एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु से मिलते हैं तो उनका रिएक्शन कैसा होगा?

 सामंथा के लिए सॉफ्ट फीलिंग रखते हैं नागा चैतन्य

सवाल के जवाब में नागा चैतन्य ने कहा, ‘अगर मैं कभी उसे अभी मिला तो Hi कहूंगाा और उसे गले लगाउंगा… ‘जबकि सामंथा ने करण जौहर के सवाल ‘क्या तुम दोनों में अब भी एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग्स हैं? तो एक्ट्रेस ने हां में उत्तर दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हां हार्ड फीलिंग्स हैं जैसे अभी अगर आप हम दोनों को एक कमरे में बंद कर देते हैं तो आपको नुकीली और तेज धार वाली चीजों को हमसे छुपाना पड़ेगा. फिलहाल तो सिचुएशन ठीक नहीं है. हो सकता है कि भविष्य में शायद कुछ बदल जाए.’

Also Read: PICS: सामंथा ने ज्यादा कीमत में खरीदा अपना ही पुराना घर, Ex हसबैंड नागा चैतन्य की यादों से जुड़ा है ये बंगला

सामांथा के खुलासों के बाद चैतन्य ने जताई निराशा

जब ईटाइम्स ने चैतन्य से उनके निजी जीवन के बारे में चल रही सभी बातों के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे इन दिनों बहुत अपसेट या कहें निराश हैं.. वे कहते हैं कि ‘मैं यहां एक अभिनेता के रूप में हूं और मैं चाहता हूं कि यहां लोग मेरी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें. मैं नहीं चाहता कि मेरी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बने. हम सभी के पास एक व्यक्तिगत स्थान (Personal space) होता है और यही एक कारण है जिसे पर्सनल कहा जाता है.’

नागा चैतन्य ने कहा- उम्मीद है ऐसी खबरें खत्म हो जाएंगी

नागा चैतन्य ने कहा, ‘जब लगता है तब मैं एक बयान के जरिए लोगों को इसके बारे में बताता हूं. हमारे मामले में सामंथा आगे बढ़ चुकी हैं और मैं भी मूव ऑन कर चुका हूं.. मुझे इससे ज्यादा दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है. मेरे दोस्त, परिवार और जो लोग मायने रखते हैं, वे सभी जानते हैं. सभी अटकलें और अनुमान स्थाई नहीं हैं. मैं इस पर जितनी अधिक प्रतिक्रिया दूंगा, उतनी ही अधिक खबरें यह बनेंगी. इसलिए मैं बस इसके बारे में शांत रहता हूं, इसे होने दो और उम्मीद है कि यह सब खत्म हो जाएगा.’

‘लाल सिंह चड्ढा’ में सराहे जा रहे नागा चैतन्य

मालूम हो कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर 2021 को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर तलाक का ऐलान किया था. लेकिन अब धीरे-धीरे दोनों अपने टूटे रिश्ते पर चुप्पी तोड़ने लगे हैं. बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो चैतन्य इन दिनों ‘लाल सिंह चड्ढा’ में हैं और उनके अभिनय को सराहा जा रहा है. फिल्म को लोग मिले-जुले रिएक्शन्स दे रहे हैं, कुछ को ये अच्छी लगी तो तमाम ने इसे गलत फैक्ट फॉलो करने के लिए ट्रोल भी किया.

No comments:

Post a Comment