Sara Ali Khan Birthday: सारा अली खान आज 12 अगस्त को अपना 27वां बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट कर रही हैं. जन्मदिन के मौके पर साऱा ने खुद के लिए इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है.
Sara Ali Khan Birthday Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का आज जन्मदिन है. सारा (Sara Ali Khan Birthday) आज 12 अगस्त को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. सारा अली खान का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, जो कि एक स्टारकिड हैं. इसके बावजूद सारा ने इंडस्ट्री में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल की है. सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है. इसके बावजूद सारा इंडस्ट्री में अपनी खास मुकाम हासिल करने के जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इस बीच सारा अली खान ने बर्थडे पर खुद के लिए एक काफी स्वीट नोट लिखा है.
जन्मदिन के इस खास मौके पर सारा अली खान ने खुद को विश करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहन चश्मा लगाए रेड कलर की लाइट में पोज़ देती दिख रही हैं. इस फोटो के ऊपर साऱा ने बर्थडे गर्ल लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है-हैप्पी बर्थडे सारा. हमेशा खुद से प्यार करें- और जब आप अपने शरीर, दिमाग और आत्मा के लिए वर्कआउट करना भूल जाते हैं...
सारा अली खान इन दिनों न्यू-यॉर्क में वेकेशन मनाने पहुंची हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के कोलंबिया यूनिवर्सिटी भी पहुंची थीं, जहां सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी की है. यहां से साला ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इससे कुछ दिन पहले सारा अपनी मां अमृता सिंह और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या संग इटली ट्रीप पर गई थीं.. यहां से भी एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan Upcoming Movie) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म 'गैसलाइट' में सारा अली खान के साथ साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment