Sara Ali Khan ने बचपन में ही महसूस किया था टूटे रिश्तों का दर्द, पेरेंट्स के तलाक पर कही थी चौंकाने वाली बात! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 12 August 2022

Sara Ali Khan ने बचपन में ही महसूस किया था टूटे रिश्तों का दर्द, पेरेंट्स के तलाक पर कही थी चौंकाने वाली बात!

Sara Ali Khan Parents Divorce: एक बार एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर खुलकर बात की थी. 

 Sara Ali Khan reaction on her parents Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce Sara Ali Khan ने बचपन में ही महसूस किया था टूटे रिश्तों का दर्द, पेरेंट्स के तलाक पर कही थी चौंकाने वाली बात!

Sara Ali Khan reaction on Parents Divorce: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का आज बर्थडे है. 12 अगस्त 1995 को मुंबई में जन्मीं सारा आज पूरे 27 साल की हो चुकी हैं. सारा अली खान ना सिर्फ अपनी फ़िल्मी बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी-जाती हैं. सारा और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म, सैफ अली खान की अमृता सिंह से शादी के बाद हुआ था. यह शादी साल 1991 में हुई थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद ही 2004 में सारा अली खान के पेरेंट्स तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. एक बार एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर खुलकर बात की थी. 
 

मां को हंसते देखना भूल गई थी-सारा
सारा ने बताया था कि वे महज 9 साल की उम्र में ही यह बात जान गई थीं कि उनके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने अपनी मां को एक लंबे अरसे तक हंसते हुए ही नहीं देखा था लेकिन तलाक के बाद जब उनके पेरेंट्स अलग हुए तो दोनों खुश और उत्साहित रहने लगे थे.


सारा बताती हैं, ‘अब मैं अपनी मां को हंसी-मजाक करते देखती हूं तो अच्छा लगता है, मैने कई साल यह सबकुछ मिस किया है लेकिन मां को आज हंसते खिलखिलाते देख मुझे ख़ुशी मिलती है’.



 
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में ‘गैसलाइट’ (Gas Light) और ‘लुका छिपी 2’ (Luka Chupi) आदि शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment