Sarika Life Facts: काफी उतार-चढ़ाव भरी है इस एक्ट्रेस की लाइफ, तलाक के बाद बेटियों के इस कदम से लगा था गहरा धक्का! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 12 August 2022

Sarika Life Facts: काफी उतार-चढ़ाव भरी है इस एक्ट्रेस की लाइफ, तलाक के बाद बेटियों के इस कदम से लगा था गहरा धक्का!

 

Sarika Life and Career Facts: सारिका की शादी कमल हासन से हुई लेकिन साल 2005 में इनका तलाक हो गया था. 

Sarika Kamal Haasan Divorce: एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) हाल ही में आई फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) की रिलीज के बाद से ज़बरदस्त सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई है और इसमें कमल हासन की एक्टिंग की ज़बरदस्त तारीफ हो रही है. बहरहाल, आज हम आपको कमल हासन की नहीं बल्कि एक समय उनकी वाइफ रहीं साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस सारिका (Sarika) के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारिका ने बेहद छोटी सी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.

बताया जाता है कि सारिका जब छोटी थीं, तभी उनके पिता उनकी मां और उन्हें छोड़कर चले गए थे. ऐसे में घर की जिम्मेदारियों को देखते हुए सारिका ने बेहद कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.


ख़बरों की मानें तो सारिका की अपनी मां से भी नहीं पटती थी, कहते हैं कि एक्ट्रेस की मां काफी डोमिनेटिंग मिजाज की थीं और सारी कमाई खुद ही रख लेती थीं. बहरहाल, आगे चलकर सारिका मद्रास (चेन्नई) आ गईं और यहां उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया था. सारिका की शादी कमल हासन से हुई लेकिन साल 2005 में इनका तलाक हो गया था. 



 
यह कहना गलत नहीं होगा कि सारिका की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. असल में तलाक के बाद सारिका की दोनों बेटियों श्रुति (Shruti Hassan) और अक्षरा (Akshara Hassan) ने उनके साथ रहने की बजाय पिता के साथ रहना तय किया था. कहते हैं इस बात से सारिका को गहरा धक्का लगा था. बहरहाल, आपको बताते चलें कि सारिका आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.

No comments:

Post a Comment