'डंकी' के सेट से वायरल हुई Shah Rukh Khan की एक और तस्‍वीर, Rajkumar Hirani भी दिखे इस बार साथ - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

'डंकी' के सेट से वायरल हुई Shah Rukh Khan की एक और तस्‍वीर, Rajkumar Hirani भी दिखे इस बार साथ

 

Shah Rukh Khan Rajkumar Hirani On Dunki Set: राजकुमार हिरानी द्वारा कड़ी चिंता जताए जाने के बावजूद 'डंकी' के सेट से तस्‍वीरें लीक हो रही हैं. अब एक और नई तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

New Photo Goes Viral From Dunki Set: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्‍टारर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अपकमिंग फिल्‍म 'डंकी' (Dunki) यकीनन बॉलीवुड की मोस्‍ट-अवेटेड फिल्‍मों में से एक है. ऐसे में हर एक छोटी से छोटी अपडेट पर भी हर किसी की नजर टिकी रहती है. अब लेटेस्‍ट खबर यही है कि 'डंकी' के सेट से एक नई तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें शाहरुख को बहुत ही गंभीरता से हिरानी की बात पर गौर फरमाते देखा जा सकता है. 

यह तस्‍वीर ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन पेज पर शेयर की गई है. इसमें 'डंकी' की टीम बुडापेस्‍ट में शूटिंग करती नजर आ रही है. शाहरुख ब्‍लैक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. 'डंकी' में तापसी पन्‍नू भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. यह पहली बार होगा, जब वह बॉलीवुड के बादशाह के साथ स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी. हिरानी के साथ भी तापसी की यह पहली फिल्‍म है. जाहिर सी बात है कि वह इस फिल्‍म को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं. 


बता दें कि इससे पहले 'डंकी' के सेट से तापसी और शाहरुख की एक तस्‍वीर भी लीक हो चुकी है. वहीं इससे पहले लंदन से कई फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में शाहरुख की शूटिंग को लेकर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था, क्‍योंकि उनके फैंस दुनिया के हर कोने में है. सेट से फोटोज, वीडियोज लीक होने पर हिरानी ने चिता भी जताई थी. 

'डंकी' ( Dunki) को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है. वैसे शाहरुख (Shah Rukh Khan) के पास दो और बड़ी फिल्‍में 'जवान' और 'पठान' भी हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही 'पठान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इसे अगले साल जनवरी में रिपब्लिक डे पर रिलीज किया जाएगा. वहीं साउथ फिल्‍मकार एटली की 'जवान' में शाहरुख, नयनतारा और सान्‍या मल्‍होत्रा के साथ नजर आएंगे. 

No comments:

Post a Comment