Sherdil Shergill: सुरभि चंदना ने धीरज धूपर की लगाई क्लास, अलग-अलग सोच के बीच कैसे जलेगी प्यार की चिंगारी? शेरदिल शेरगिल का प्रोमो जारी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Sherdil Shergill: सुरभि चंदना ने धीरज धूपर की लगाई क्लास, अलग-अलग सोच के बीच कैसे जलेगी प्यार की चिंगारी? शेरदिल शेरगिल का प्रोमो जारी

 

Sherdil Shergill Latest Promo: कलर्स टीवी पर जल्द ही आने वाला शो 'शेरदिल शेरगिल' का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें धीरज धूपर और सुरभि चंदना के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.

Sherdil Shergill Promo: ‘कुंडली भाग्य’ के अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. उनका अपकमिंग शो ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdik Shergill) जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है. इस शो का थीम पुरुषवादी सोच के खिलाफ आवाज उठाना है. सुरभि एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो पुरुषवादी सोच रखने वालों को धूल चटाती है.

‘शेरदिल शेरगिल’ का प्रोमो भी जारी हो गया है. वीडियो में सुरभि और धीरज के बीच मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. शो से लगता है कि, उनकी फर्स्ट मीटिंग काफी तेज तर्रार अंदाज होने वाली है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि, धीरज शायराना अंदाज में बोलते हैं कि, कैसे उनके माता-पिता ने दो बेटियों के बाद उन्हें जीवन में लाने का फैसला किया और फिर उनका जन्म हुआ. इस पर सुरभि अपनी आवाज बुलंद करती हैं और धीरज के पिता की सोच को छोटा बताती हैं और कहती हैं कि, दो बेटियों से भी घर पूरा होता है.

व्हाइट ड्रेस में सुरभि बहुत सुंदर और कॉन्फिडेंट लग रही हैं, वहीं ब्लैक आउटफिट में धीरज काफी डैपर लग रहे हैं. शो में धीरज धूपर ‘राज’ की भूमिका और सुरभि चंदना ‘मनमीत’ के किरदार में दिखाई देंगी. सुरभि उर्फ मनमीत शेरगिल आर्किटेक्चर में अपना नाम कमाना चाहती हैं, लेकिन वह पुरुषवादी लोगों से बहुत नफरत करती हैं. दूसरी ओर राजकुमार उर्फ धीरज धूपर मनमौजी टाइप के शख्स होते हैं. दोनों के बीच की शुरुआत भले ही लड़ाई-झगड़े से शुरू होती है, लेकिन उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के बीच छा जाने वाली है.

बता दें कि, ‘शेरदिल शेरगिल’ के लिए ही धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) को गुडबाय कह दिया था. कुछ महीने पहले ही उन्होंने इस शो को छोड़ा था. आखिरी बार सुरभि को ‘नागिन’ में शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ देखा गया था.

No comments:

Post a Comment