Shiny Doshi On Sanjay Leela Bhansali TV Show: टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के टीवी शो में अपने एक्सपीरियंस का खुलासा किया है.
Shiny Doshi On Saraswatichandra: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक शाइनी दोशी (Shiny Doshi) इन दिनों पंड्या स्टोर (Pandya Store) में अपने किरदार से लाइमलाइट में हैं. शाइनी ने कम समय में ही छोटे पर्दे पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. शाइनी ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के शो ‘सरस्वतीचंद्र’ (Saraswatichandra) से टीवी में डेब्यू किया था. यूं तो संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए सितारे मरते हैं, लेकिन जब शाइनी को ये मौका मिला तो उनके लिए ये काफी मुश्किल था.
शाइनी दोशी खुद को लकी महसूस करती हैं कि, उन्हें संजय लीला के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं था. टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में निर्देशक के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया है कि, वह कई बार शो को बीच में छोड़ना चाहती थीं, क्योंकि एक्टिंग ना आने की वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ता था.
हर दिन शर्मिंदा होती थीं शाइनी दोशी
शाइनी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने 2012 में ‘सरस्वतीचंद्र’ में काम किया था. मुझे कुछ नहीं आता था. मेरे निर्देशक मुझ पर चिल्लाते थे. यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक हुआ करता था. थोड़ा अजीब लगता था. लगता था कि, गलत जगह तो नहीं आ गई हूं मैं. मैं डांट सुन लेती थी और मैं वॉशरूम में जाकर रो पड़ती थी. मैं खुद में साहस जुटाती थी और फिर सेट पर वापस जाती थी.”
शो छोड़ना चाहती थीं शाइनी दोशी
शाइनी दोशी ने आगे कहा, “हर सीन करने से पहले मुझे डर लगता था. मुझे टेक्निकल नॉलेज नहीं थी. यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था. भंसाली जी मेरे लुक टेस्ट के लिए वहीं बैठे थे, लेकिन वो डांट भी आपको परफेक्ट ही बनाती है. मैं सेट पर इतनी डांट खाती थी कि, मुझे 1000 बार छोड़ने का मन हुआ. हर दिन मुझे यही लगता था. उस समय हर सुबह खुशी और उत्साह की कमी होती थी. सुबह उठकर लगता था कि, आज फिर डांट खाने चलते हैं.”
शाइनी दोशी ने प्रोडक्शन टीम को कर दिया था मना
शाइनी दोशी ‘सरस्वतीचंद्र’ में कुसुम की भूमिका में दिखाई दी थीं. उनके साथ गौतम रोढ़े और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) भी अहम रोल्स में थे. शाइनी हर रोज डांट सुनते-सुनते इस कदर निगेटिव फील करने लगी थीं कि, उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को कॉल करके कह दिया था कि, वह उस रोल के लिए फिट नहीं. उन्होंने कहा, “मुझे लगा नहीं हो पा रहा है मुझसे. फिर किसी ने मुझ पर विश्वास दिखाया.”
No comments:
Post a Comment