Simi Garewal Life Facts: सिमी की पहली फिल्म एक्टर फ़िरोज़ खान (Feroz Khan) के साथ साल 1962 में आई थी. इस इंग्लिश फिल्म का नाम था ‘टार्जन गोज़ टू इंडिया’.
Simi Garewal Love Life: बात आज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की जो अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चित टॉक शो ‘रोंदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ के चलते सुर्ख़ियों में रहीं थीं. 19 अक्टूबर 1947 को जन्मीं सिमी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. हालांकि, एक्ट्रेस के घर वाले चाहते थे कि वे फिल्मों में काम करने से पहले अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी कर लें. यही वजह थी कि सिमी और उनकी बहन को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था. आपको बता दें कि पढ़ाई पूरी करते ही सिमी ने एक्टिंग पर अपना फोकस करना शुरू कर दिया था. सिमी की पहली फिल्म एक्टर फ़िरोज़ खान (Feroz Khan) के साथ साल 1962 में आई थी. इस इंग्लिश फिल्म का नाम था ‘टार्जन गोज़ टू इंडिया’.
बहरहाल, सिमी को फिल्मों में सही मायनों में पहचान मिली थी फिल्म ‘तीन देवियां’ से जो साल 1965 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिमी के साथ देव आनंद (Dev Anand) मुख्य भूमिका में थे. बात करें पर्सनल लाइफ की तो सिमी और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की नजदीकियों की चर्चा एक समय इंडस्ट्री में जोर शोर से होती थी. बात शादी तक पहुंची लेकिन ये आगे नहीं बढ़ पाई और उससे पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया.
मंसूर अली खान पटौदी से अलग होने के बाद सिमी ने कोलकाता के एक बिज़नेसमैन रवि मोहन से शादी कर ली थी. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी थी और जल्द ही इन दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.
एक बार एक इंटरव्यू में सीमी ने बताया था उन्हें इस बात का मलाल है कि वे कभी मां नहीं बन पाईं. आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल, राज कपूर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) पर भी डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment