फिल्मों में अपने किरदार में ढलने के लिए स्टार्स को अलग-अलग भूमिकाएं निभानी पड़ती है. कई बार तो जिन सितारों ने पर्दे पर रोमांस किया, वह कभी एक दूसरे के भाई बहन भी बन चुके हैं.
image 1 फिल्मों में कभी स्टार्स एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आते हैं तो कभी वहीं दोस्त और कभी-कभी वही मात- पिता की भूमिका में भी नजर आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मों में एक दूसरे के भाई-बहन का किरदार निभाया है. चलिए जानते हैं उन्हीं सितारे के बारे में जो कभी प्रेमी प्रेमिका तो कभी एक दूसरे के भाई बहन बने दिख चुके हैं.
सत्ते पे सत्ता' और 'नसीब जैसी फिल्मों में हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भी रोमांटिक किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं फिल्म गहरी चाल में दोनों कभी भाई बहन भी बन चुके हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जूही चावला (Juhi Chawla) फ़िल्मी पर्दे पर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में कपल के रूप में नजर आ चुके हैं. वहीं दोनों ने 'एक रिश्ता' में भाई बहन का किरदार निभाया था.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) कई बार फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी के तौर पर नजर आए हैं. इनमें मुझे कुछ कहना है और जीना सिर्फ मेरे लिए जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं फिल्म ‘गोलमाल 2 ‘ में दोनों एक दुसरे के भाई बहन बने थे.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिल्म 'गुंडे' में एक दूसरे से रोमांस करने के बाद फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भाई-बहन के रूप में नजर आए थे.
'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म जोश में दोनों भाई बहन बन चुके हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म ‘देसी ब्वॉयेज’ में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थी और फिर फिल्म ‘रेस 2’ में वह एक्टर की बहन बनी थीं.
No comments:
Post a Comment