Jethalal Kashmiri Wife Gulabo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक्ट्रेस सिंपल कौल (Simple Kaul) ने गुलाबो का किरदार निभाया था, जो रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
TMKOC Gulabo Fame Actress Simple Kaul: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का वो एपिसोड तो आपको याद ही होगा जिसमें जेठालाल की ‘कश्मीरी बीवी’ गुलाबो की कहानी दिखाई गई थी.
गुलाबो का किरदार एक्ट्रेस ‘सिंपल कौल’ (Simple Kaul) ने निभाया था. और अपने नाम की तरह ही ये शो में काफी सिंपल लुक में दिखाई दी थी, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
तारक मेहता शो की गुलाबो यानी सिंपल कौल असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं और तस्वीरों के ज़रिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
सिंपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती रहती हैं.
इन तस्वीरों में इनका लुक काफी हॉट और बोल्ड होता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि ग्लैमरस के मामले में ये शो के किरदार बबीता जी से भी दो कदम आगे हैं.
तारक मेहता शो में सिंपल कुछ ही एपिसोड में नज़र आईं थीं, लेकिन इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और ये काफी पॉपुलर हुई थीं.
इस शो के अलावा इन्होंने और भी कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘सास बिना ससुराल', 'जिनी और जुजू', 'बा बहू और बेबी' में भी काम किया है.
सोशल मीडिय पर भी सिंपल कौल (Simple Kaul) की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इन्हें इंस्टाग्राम पर 8 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
No comments:
Post a Comment