Video: बीच सड़क पर अचानक लकड़ी काटने लगीं सनी लियोनी, बोलीं- जब आप फ्रस्ट्रेट होते हैं तो... - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Video: बीच सड़क पर अचानक लकड़ी काटने लगीं सनी लियोनी, बोलीं- जब आप फ्रस्ट्रेट होते हैं तो...

 

Sunny Leone Video: सनी लियोन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुस्‍से में बीच सड़क पर आरी से लकड़ी पर वार करती नजर आ रही हैं. अब वह ऐसा क्‍यों कर रही थीं, इसके लिए वीडियो देखना पड़ेगा.

Sunny Leone Revealed How Handle Frustration: सनी लियोन (Sunny Leone) ने हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जिस तरह अपनी पहचान बनाई है, वो सच में काबिल-ए-तारीफ है. अगर अब तक के उनके करियर सफर पर नजर डालेंगे तो आज वह जिस मुकाम पर हैं, उस तक पहुंचना आपको भी बहुत मुश्किल ही लगेगा. सनी के लिए भी एक ऐसी इंडस्‍ट्री से आना, अपने लिए लोगों के दिलों में जगह बनाना और वो प्‍यार पाना...सब कुछ आसान नहीं था. फिर भी बहुत सी बातों, परिस्थितियों को नजरअंदाज करते हुए वह आगे बढ़ीं और परिणाम आप सबके सामने है. 

सनी इस वक्‍त अपने फिल्‍मी करियर में बिजी हैं. एक प्‍यारी फैमिली है. सपोर्ट करने वाला पति है. सोशल मीडिया पर भी उहें बहुत प्‍यार मिलता है. फैंस का मनोरंजन करने के लिए वह मजेदार रील्‍स भी बनाती हैं. अभी वह अपने एक लेटेस्‍ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें सनी बीच सड़क पर गुस्‍से में एक आरी से लकड़ी को बीच से काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है कि जब आप फ्रस्ट्रेटेड होते हैं.

फ्रस्टेशन को हैंडल करने का सभी का अपना-अपना तरीका होता है. सनी ने वीडियो के जरिए अपना बता दिया कि वह कैसे इससे निपटती हैं. सनी ने यह भी लिखा है कि इस वीडियो को बनाने में किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. सनी के इस वीडियो पर हमेशा की तरह फैंस लाइक्‍स-कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ''आप फ्रस्‍टेट मत होइए. आप तो यूथ के लिए एक इंस्पिरेशन हो.''  

आपको बताते चलें कि हाल ही में सनी (Sunny Leone) का एक बड़ा सपना पूरा हुआ है और वो सपना था अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) की फिल्‍म में काम करने का, जो कि उन्‍हे मिल गया. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर खुद सनी ने अनुराग के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कहा था कि उनका अनुराग के साथ काम करने का सपना सच हो गया. सनी द्वारा पोस्‍ट की गई फोटो भी खूब चर्चा में रही. इसमें अनुराग, सनी की गोद में बैठे नजर आए थे. इस फोटो के साथ सनी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट कर अपनी खुशी और अहसास को बयां किया था.   

No comments:

Post a Comment