1800 करोड़ी 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने निकाला नया पैंतरा, ला रहे हैं 20 मिनट का रिलोडेड वर्जन, देख सकते हैं सिर्फ यहां - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 8 January 2025

1800 करोड़ी 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने निकाला नया पैंतरा, ला रहे हैं 20 मिनट का रिलोडेड वर्जन, देख सकते हैं सिर्फ यहां

 Pushpa 2 से जुड़ी ऐसी खबर है जो फैंस को खुश कर देगी. इस फिल्म का एक्स्ट्रा फुटेज मेकर्स ने थिएटर में रिलीज करने वाले हैं जिसका ऐलान एक्स पर किया.


साल 2024 की सबसे तगड़ी फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है. 33 दिनों में ये फिल्म 1832 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस 3 घंटे 15 मिनट की फिल्म को देखने के बाद फैंस बेसब्री से 'पुष्पा 3' का वेट कर रहे हैं.लेकिन इस क्रेज को भुनाने के लिए मेकर्स ने नया पैंतरा निकाला है. वो ये कि अब आपको इस फिल्म का 20 मिनट का फुटेज और देखने को मिलेगा. 

मिलेगा रिलोडेड वर्जन
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फैंस के इस जबरदस्त रिस्पांस को भुनाने के लिए 20 मिनट का रिलोडेड वर्जन लेकर आए हैं. यानी कि फिल्म से जुड़ा 20 मिनट का बोनस फुटेज अब थिएटर में दिखाया जाएगा. इस बात का ऐलान सोशल पर किया. इस ऐलान के बाद ही फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'पुष्पा 2 द रूल रिलोडेड वर्जन 20 मिनट का फुटेज सिनेमाघर में 11 जनवरी से दिखाया जाएगा. ये वाइल्ड फायर इस बार और आग उगलेगा.' 

fallback


सबसे बड़ी हिट
'पुष्पा 2' फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ये फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं.

 

साउथ एक्शन हीरो अजित कुमार का भयंकर एक्सीडेंट, हवा में उड़े कार के परखच्चे, ये है खतरनाक VIDEO

 

इस फिल्म के रिलीज होते ही इसके साथ एक विवाद भी जुड़ गया है. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में अल्लू को गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में बेल मिल गई थी. फिलहाल, एक्टर हाल ही में अस्पताल में भर्ती बच्चे से भी मिले और उसके हाल चाल लिए.




No comments:

Post a Comment