इमोशनल हुईं प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को बोला थैंक्यू... वजह थी खास - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 8 January 2025

इमोशनल हुईं प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को बोला थैंक्यू... वजह थी खास

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और केंद्र सरकार के बीच हुए विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए सरकार द्वारा भूमि चिन्हित किए जाने पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है.


Sharmistha Mukherjee Thanks PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और केंद्र सरकार के बीच हुए विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए सरकार द्वारा भूमि चिन्हित किए जाने पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. आपको बताते चलें कि 28 दिसंबर को पूर्व PM मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस नेताओं ने अंतिम संस्कार और समाधि के लिए तत्काल जगह मुहैया न कराने को अपमानजनक बताते हुए सरकार को घेरा था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और बीजेपी नेताओं ने मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी बात को सियासी मुद्दा बनाने पर फटकार लगाते हुए तत्काल जगह न मिल पाने की वजह बताई थी.  

'ये उनकी सह्रदयता'

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पूर्व में ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री @narendramodi जी से बाबा का स्मारक बनाने के निर्णय के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं. हमारे लिए ये बात इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए उनसे आग्रह नहीं किया था. प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इस अप्रत्याशित फैसले से मैं भावुक हूं. ये मोदी जी की सह्रदयता है. बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए, बल्कि दिया जाना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा फैसला किया. मेमोरियल बनने से बाबा की वर्तमान स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि वो प्रशंसा और आलोचना दोनों से परे थे. लेकिन एक बेटी के रूप में मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं.'


शर्मिष्ठा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

आपको बताते चलें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए यह जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए 'राष्ट्रीय स्मृति' परिसर (राजघाट परिसर का एक हिस्सा) के भीतर निर्दिष्ट स्थल को चिह्नित करने को मंजूरी दी है.

शर्मिष्ठा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार स्थल को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. शर्मिष्ठा ने कहा, 'जब बाबा का निधन हुआ तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए CWC को बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई. तब एक वरिष्ठ नेता ने मुझे बताया कि राष्ट्रपतियों की मृत्यु पर ऐसा नहीं किया जाता है. जबकि वो कोरी बकवास और झूठी बात थी. मुझे बाबा की ही डायरी से पता चला कि पूर्व केआर नारायणन की मृत्यु पर CWC की बैठक बुलाई गई थी तब शोक संदेश बाबा ने ही तैयार किया था.'



No comments:

Post a Comment