Sarkari Naukri, AIIMS Sarkari Naukri, Jobs in AIIMS: एम्स में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है, लेकिन यह मौका उन्हीं युवाओं के लिए है, जो निर्धारित योग्यता रखते हो. तो आइए आपको बताते हैं कि ये वैकेंसी किन पदों के लिए है?
AIIMS Sarkari Naukri, Jobs in AIIMS: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का मौका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में लगभग दो सौ पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसकी पूरी डिटेल्स एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देखी जा सकती है. खास बात यही है कि इन नौकरियों के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होंगे.
AIIMS Vacancy 2024: किन पदों पर वैकेंसी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल 220 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करते समय अभ्यर्थियों को 25,000 रुपए की सिक्योरिटी मनी भी जमा करनी होगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू है आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2025 तक है.
AIIMS Recruitment Educational Qualification: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)में निकली जूनियर रेजिडेंट की इन भर्तियों के लिए एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित)की डिग्री या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें एक शर्त यह भी है कि जिन उम्मीदवारों ने तीन साल से पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास नहीं किया है, उन पर विचार किया जाएगा. यदि उम्मीदवार का सेलेक्शन हो जाता है तो उन्हें पहले डीएमसी/डीडीसी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अंतिम रूप से सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी.
एम्स की इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा इसके होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें. यहां पर खुलने वाले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.रजिस्ट्रेशन के समय मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. इस दौरान जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें.
No comments:
Post a Comment